भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपा है, जो स्वीकार कर लिया गया है.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा - भोपाल न्यूज
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम सपीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दिया था, जिस पर पुनर्विचार के लिए उनके द्वारा कहा गया था, और अब अंतिम निर्णय के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. इससे पहले भी लोधी समाज से आने वाले बड़ामलहरा के विधायक ने इस्तीफा दिया था. उस समय से ही राहुल लोधी के भी इस्तीफे को लेकर चर्चा थी, कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद अब देखना यह होगा कि राहुल कब बीजेपी का दामन थामते हैं.