भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी उमा भारती के समर्थक माने जाते हैं और बीजेपी की संदस्यता लेने से पहले वो उमा भारती के पास पहुंचे थे, जिसके बाद वो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ही है. वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस का दामन छोड़ अब कमल के फूल को अपना बना लिया है. प्रद्युम्न सिंह लोधी की इससे पहले भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आईं थीं, लेकिन आखिरकार अब प्रदुम सिंह लोधी बीजेपी में शामिल हो ही गए हैं.
प्रद्युम्न सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया. विधायक लोधी के इस्तीफे पर ये भी बातें सामने आ रही हैं कि उन्होंने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को शनिवार को इस्तीफा दिया था लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने उनको विचार करने के लिए कहा था, लेकिन आज उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं.