मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक कुणाल चौधरी का शिवराज पर निशाना, कहा-'सीएम जनता का पैसा पार्टी फंड में उड़ा रहे'

उपचुनाव की तैयारियों के बीच सीएम शिवराज की सभाओं को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम जनता का पैसा पार्टी फंड की तरह उड़ा रहे हैं.

shuffle-targeted-at-cm-shivraj-singh-in-bhopal
विधायक कुणाल चौधरी ने लगाए आरोप

By

Published : Sep 10, 2020, 8:38 AM IST

भोपाल।कोरोना संकट के बीच बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. बीजेपी कार्यालय में उपचुनाव को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. वहीं बीजेपी उपचुनाव को लेकर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा भी कर सकती है.

विधायक कुणाल चौधरी ने लगाए आरोप

जिसे लेकर संगठन स्तर पर नाम लगभग तय हो चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपचुनाव को देखते हुए लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने सीएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि कोरोना संकटकाल में लोगों के इलाज पर ध्यान देने की जगह सीएम सिर्फ उपचुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यही वजह है कि वह अस्पतालों की व्यवस्था को बेहतर करने की जगह उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चुनावी दौरे कर रहे हैं, जो कि गलत है.

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में जिस पैसे का इस्तेमाल महामारी से लड़ने के लिए किया जाना चाहिए था, उसका इस्तेमाल सीएम अपने पार्टी फंड की तरह कर रहे हैं.

कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह का ध्यान सिर्फ और सिर्फ उपचुनाव में है. वह चुनावी सभाओं में करोड़ों रुपए का खर्च कर रहे हैं, जोकि पूर्णता गलत है. कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सीएम सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार के खजाने का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिस पैसे का इस्तमाल युवाओं को रोजगार देने और गरीबों के कोरोना के इलाज में होना चाहिए, उस पैसे को सीएम बीजेपी की चुनावी रैलियों और प्रचार में दोनों हाथों से उड़ा रहे हैं.

कुणाल चौधरी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री है, ना कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता. पूरे प्रदेश में किसान प्रताड़ित हो रहा है, प्रदेश में बेरोज़गारी चरम पर है और आम जनता बेहाल है. लेकिन आपका ध्यान उन पर बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि आपका पूरा ध्यान उपचुनावों पर केंद्रित हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details