मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टेस्टिंग पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, कहा-जनता को महामारी में धकेल रही सरकार - MP Political News

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार टेस्टिंग की संख्या नहीं बढ़ा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Congress MLA Kunal Chaudhary
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी

By

Published : Aug 14, 2020, 8:20 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश की इन परिस्थितियों के लिए शिवराज सरकार को जिम्मेदार माना है. विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि टेस्टिंग के मामले में हम देश में सबसे फिसड्डी साबित हो रहे हैं. कई छोटे राज्य, एमपी से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं. सरकार राहत की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और प्रदेश की जनता को आफत में धकेल रही है. कोरोना के माध्यम से लूट सको तो लूट योजना संचालित की जा रही है. हम शुरू से कह रहे हैं कि लगातार टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए, लेकिन सरकार लगातार टेस्टिंग कम करती जा रही है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी

दरअसल मध्य प्रदेश में सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं कि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 42 हजार को पार कर चुका है. वहीं राजधानी भोपाल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8000 पार कर चुका है. कांग्रेस का आरोप है कि जैसे-जैसे बीमारी का कहर बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश की सरकार टेस्टिंग कम करती जा रही है.

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि संक्रमण को रोकने का अभी तक सिर्फ एक तरीका ही तरीका है कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन. लेकिन सरकार लगातार लापरवाही बरत रही है. अभी भोपाल में सिर्फ 60 से 70 मामले निकल रहे हैं. राज्य सरकार को टेस्टिंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details