भोपाल। राजधानी में 2015 में हुए विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन में खर्च हुई राशि के मामले में कांग्रेस ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने तत्तकालीन BJP सरकार पर फिजूलखर्जी करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, 'हिंदी सम्मेलन के पंडाल पर खर्च हुए 9 करोड़'
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में हुए विश्व हिंदी सम्मेलन- 2015 में खर्च हुई राशि को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने बताया कि, विश्व हिंदी सम्मेलन में कुल 10 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि खर्च हुई. जिसमें से 9 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान मंच, पंडाल और साज- सज्जा के लिए मध्यप्रदेश सरकार के उपक्रम के माध्यम से फर्म ग्लास एंड टेंट को किया गया है. इसके अलावा 70 लाख 49 हजार की राशि खानपान व्यवस्था पर खर्च की गई. कांग्रेस विधायक ने कहा कि, करीब 9 करोड़ रुपए की राशि तीन दिनों तक चले सम्मेलन के पंडाल पर खर्च की गई. जबकि सम्मेलन में आने वाले लोगों के खाने का खर्च 1 करोड़ रुपए के आस-पास था.