भोपाल। कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना की नाकामियों को छिपाने के लिए मंत्रियों की समिति के गठन करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पूर्व की कमलनाथ सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है, जो मार्च 2020 से 6 महीने पहले लिए गए कमलनाथ सरकार के फैसलों का अध्ययन करेगी. इस समिति की अध्यक्षता राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौपी गयी है.जिसकों लेकर सूबे की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. कुणाल चौधरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार का ध्यान कोरोना से लड़ने की बजाए राजनीति करने में लगा हुआ है'.
शिवराज सरकार के फैसले पर कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी कोरोना महामारी से लड़ने में पूरी तरह विफल रही है और अब अपनी विफलता को छिपाने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने ने कहा कि, 'अगर सरकार जांच करनी है, तो इस बात की जांच करवाएं, कि सरकार अभी तक मज़दूरों को उनके घरों तक क्यों नहीं पंहुचा पाई. कैसे 10 किलो आटे में 4 किलो आटे के चोरी की गई. आखिर क्यों किसानों को कई दिनों तक लाइनों में खड़े होने के बावजूद उनकी फसलों की खरीदी नहीं की गई'.