मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरेंद्रनाथ सिंह के पक्ष में उतरे कांग्रेसी विधायक, कहा- अधिकारी गलत तरीके से कर रहे कार्रवाई - कमलनाथ

पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को 23 लाख 72 हजार रुपए की वसूली के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी उनके बचाव में उतरे हैं.

सुरेंद्रनाथ सिंह के पक्ष में उतरे कांग्रेसी विधायक

By

Published : Aug 25, 2019, 2:09 PM IST

भोपाल| जिला प्रशासन द्वारा पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को 23 लाख 72 हजार रुपए की वसूली के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी उनके बचाव में उतरे हैं. कुणाल का कहना है कि ये है गलत ढंग से किया जा रहा है लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार है. कुणाल चौधरी ने अधिकारियों की इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया है. कुणाल चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मामले में संज्ञान लेंगे.

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने 30 अगस्त को भोपाल के अलग-अलग 12 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था को संभालने के लिए लगाए गए पुलिस बल और अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था की वजह से प्रभावित हुए काम को लेकर उन पर 23 लाख 72 हजार का आर्थिक दंड लगाया है. इसको लेकर प्रस्ताव बनाया गया था, साथ ही ये राशि जमा नहीं करने पर संपत्ति को कुर्क करने की भी बात कही थी.

सुरेंद्रनाथ सिंह के पक्ष में उतरे कांग्रेसी विधायक

मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस तरह की कार्रवाई गलत है, बीजेपी जब इंदिरा गांधी के आपातकाल से नहीं डरी तो कमलनाथ सरकार के इस तरीके के दबाव की राजनीति से नहीं डरने वाली है. अब देखना ये है कि सरकार अपना फैसला बदलती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details