भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें तेज हो गई हैं. मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर बयान दिया है.
विधायक हरदीप सिंह डंग ने ठोका मंत्री पद पर दावा, कहा- 'क्षेत्र की जनता यही चाहती है' - मंत्री पद का दावा
कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के तेज होने की खबरों के चलते मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह डंग ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की बात कही है.
उनका कहना है कि उनकी क्षेत्र की जनता चाहती है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए, ताकि वो अपने क्षेत्र की जनता का विकास कर सकें. विधायक हरदीप सिंह डंग ने मंत्री पद की दावेदारी को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी किसी तरह की दावेदारी नहीं है, ये उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता की दावेदारी है.
विधायक ने कहा कि पहले वो संभाग में कांग्रेस से इकलौते विधायक थे और अब मंदसौर संसदीय क्षेत्र से वो इकलौते विधायक हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता चाहती है कि उनके विधायक को सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले और इलाके का विकास हो सके.