भोपाल। बीजेपी की तरह कांग्रेस भी अब अपने विधायकों को सुरक्षित करने के लिए जयपुर भेज रही है. बताया जा रहा है कि, सभी विधायक अगले 5 दिनों तक जयपुर में ही रहेंगे. कांग्रेस के सभी विधायकों का सीएम हाउस पहुंचना शुरू हो गया है. विधायकों के पहुंचते ही विशेष विमान जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा.
उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने बताया कि, 'हम लोग मुख्यमंत्री के पास जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हमें जहां भेजेंगे, वहां जाएंगे'. जयपुर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'हां हम लोगों को जयपुर भेजा जा रहा है. जयपुर में विधायक करीब पांच दिन तक रुकेंगे.
कांग्रेस विधायक जाएंगे जयपुर बेंगलुरु गए सिंधिया समर्थक विधायकों को लेकर मोरवाल ने कहा है कि, आधे से ज्यादा विधायक वापस आ जाएंगे, वो हमारे संपर्क में हैं. वहीं संख्या बल कम होने पर उनका कहना है कि, 100 विधायक कल बैठक में आए थे. उनके पास 105 विधायक हैं, हमारे पास 107 विधायक हैं और हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.
सागर जिले के बंडा विधानसभा के विधायक तरवर लोधी ने बताया कि, 'हम लोग जयपुर जा रहे हैं. सरकार के सुरक्षित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी हमारी सरकार है और आगे भी रहेगी. सिंधिया समर्थक विधायकों के बेंगलुरु जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'कुछ विधायक लौट आएंगे और सिंधिया भी लौट सकते हैं'.