फिर उठा सिंहस्थ घोटाले का मुद्दा, विधायक कुणाल चौधरी सीएम से कर रहे जांच की मांग - simhasth scam
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर 2016 में सिंहस्थ में करोड़ों का घोटाला होने का आरोप लगाया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच करने का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने लगाया सिंहस्थ में करोड़ों के घोटाला होने का आरोप
भोपाल। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने एक बार फिर सिंहस्थ को लेकर प्रदेश की पूर्व सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि सिंहस्थ में करोड़ों का घोटाला हुआ है, जिसकी जांच की मांग मुख्यमंत्री से की गई है.