मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन अधिकार कानून को लेकर विधानसभा में हंगामा, अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए कांग्रेस विधायक - कांग्रेस

विधानसभा में कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू अपनी ही पार्टी को घेरते नजर आए. जबकि मंत्री ओमकार मरकाम ने बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

विधायक बिसाहू लाल साहू और मंत्री ओंकार मरकाम

By

Published : Jul 20, 2019, 11:51 PM IST

भोपाल। विधानसभा में सत्ताधारी दल कांग्रेस को तब असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल साहू ने आदिवासियों के अधिकारों के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा. जबकि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने इसे पिछली सरकार की गलतियां बताया.

वन अधिकार कानून को लेकर विधानसभा में हंगामा



बिसाहू लाल साहू ने कहा कि प्रदेश में वन अधिकार सही ढंग से लागू न होने के चलते आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल रहा है. उन्होंने कमलनाथ सरकार से वन अधिकार कानून जस का तस लागू करने और पांचवीं अनुसूची लागू करने की बात कही है. दरअसल आज विधानसभा में बिसाहू लाल साहू ने आदिवासियों को वन अधिकार कानून का जस का तस लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया.

बिसाहू साहू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में पांचवीं अनुसूची लागू करने का वचन दिया है. अगर ये काम हो जाए तो आदिवासियों की समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने इन परिस्थितियों के लिए 15 साल तक राज करने वाली बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details