मुरैना। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राजनैतिक उठापटक में जोड़-तोड़ का काम प्रदेश के भाजपा नेता कर रहे थे, लेकिन अब इस काम को अमित शाह ने अपने हाथ में ले लिया है. इसलिए कांग्रेस की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. बैजनाथ कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अमित शाह सत्ता का भेड़िया है, इसलिए कांग्रेस का अपने विधायकों को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है.
कांग्रेस विधायक बैजनाथ के बिगड़े बोल, कहा- सत्ता के लिए अमित शाह बन जाते हैं भेड़िया
मुरैना के संबलगढ़ से विधायक बैजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह सत्ता का भेड़िया है, इसलिए कांग्रेस का अपने विधायकों को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है.
बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है, लेकिन कांग्रेस भी शांत बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस भी भाजपा विधायकों को तोड़ने में की पूरी तैयारी करके बैठी है. वहीं बैजनाथ कुशवाहा से सवाल किया गया जिस काम के करने से भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और वहीं काम अगर कांग्रेस करें तो क्या. इस पर बैजनाथ कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार बचाना कांग्रेस की मजबूरी है, इसलिए भाजपा की हर चाल का जवाब भाजपा की ही भाषा देना होगा.
सिंधिया खेमे के विधायक और मंत्रियों के फोन बंद करने को लेकर उन्होंने कहा कि वे भाजपा से सुरक्षित रहें, इसलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं. वह सभी कांग्रेस के लिए काम करेंगे, चिंता की कोई बात नहीं है. राजा और महाराजा में कोई लड़ाई नहीं है, सभी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस की सरकार स्थिर है. वहीं राज्यसभा की 2 सीटों में से पहली सीट पर सिंधिया जाएंगे या दिग्विजय सिंह इस पर विधायक स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए.