भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. मसूद के खिलाफ दूसरी एफआईआर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत दर्ज की गई है, तो वहीं आज भोपाल नगर निगम के अमले ने मसूद के कॉलेज के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया. ऐसे में आरिफ मसूद ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'प्रदेश की बीजेपी सरकार डराने- धमकाने की राजनीति कर रही है. लेकिन मुझे लोकतंत्र और संविधान पर पूरा भरोसा है'.
बीजेपी सरकार डराने- धमकाने की राजनीति कर रही है- कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद - कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर डराने- धमकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देश के संविधान और लोकतंत्र पर उन्हें पूरा भरोसा है. गौरतलब है कि आज आरिफ के द्वारा किए गए अतिक्रमण को भोपाल नगर निगम ने जमींदोज कर दिया. इसके साथ ही उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में भी मामले दर्ज किए गए हैं.
मैने किसी धर्म को बुरा नहीं कहा- आरिफ
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपनी सफाई में कहा कि, 'मैने शांतिपूर्ण तरीके से फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान किसी भी धर्म के बारे में कोई गलत बात नहीं कही. ना ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जब मेरे धर्म के बारे में गलत बोला, तो संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मैंने प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी और मैंने ये कहा कि, किसी को हक नहीं है, किसी के मजहब के बारे में बुरा कहे. इसके बाद भी पुलिस ने मेरे खिलाफ एक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानें की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. उन्होनें कहा कि, मुझे लोकतंत्र और संविधान पर पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें :आरिफ मसूद के कॉलेज पर चला निगम का बुलडोजर, समर्थक धरने पर बैठे
'बच्चों को खुले मैदान में भी पढ़ाना पड़ा तो हम पढ़ाएंगे'
एफआईआर दर्ज होने के बाद आज नगर निगम का अमला आरिफ मसूद के खानूंगांव स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज पहुंचा और कॉलेज बिल्डिंग का एक हिस्सा धराशायी कर दिया. इतना ही नहीं, कॉलेज परिसर में बने स्पोर्ट्स क्लब के बड़े शेड को भी तोड़ दिया. इस कार्रवाई को लेकर आरिफ मसूद ने कहा कि, निगम अमले ने कॉलेज तोड़ा है. जबकि इसकी परमिशन कोर्ट से मिल चुकी है.