मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के करीब 24 से ज्यादा विधायक मंत्रियों से नाराज, सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात - भोपाल

मंत्रियों के फैसलों से लगभग 24 विधायक नाराज हैं. इसलिए वो इसकी शिकायत लेकर आज सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.

alawa

By

Published : Feb 21, 2019, 2:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने विधायकों से ही घिरती नजर आ रही है. नौबत ये आ गई है कि कांग्रेस के विधायक और मंत्री आमने-सामने आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 24 से भी ज्यादा विधायक मंत्रियों की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और इस बारे में वो मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात भी करने वाले हैं.

अलावा

धार के मनावर से विधायक हीरालाल अलावा ने भी मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. अलावा का कहना है कि जिले में हो रहे तबादलों की सूचना विधायकों को नहीं दी जाती है. उन्होंने मंत्रियों पर आरोप लगाया कि विधायकों के फोन मंत्री नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों के काम को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. अलावा ने मांग रखी है कि जिले में जो तबादले होते हैं, उसकी विधायक को जानकारी दी जाए. इसे लेकर वो जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात भी करेंगे.

अलावा

सूत्रों के अनुसार मंत्रियों से नाराज विधायकों का नेतृत्व दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं. सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि इन सभी की बुधवार को एक होटल में मीटिंग भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details