भोपाल। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय करना शुरू कर दिया है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अलग-अलग प्रकोष्ठों की बैठक कर रहे हैं. इस दिशा में 1 मई को शिक्षक कांग्रेस के बैनर तले प्रदेश भर से संगठन के शिक्षक सदस्यों को भोपाल बुलाया जा रहा है, जहां कमलनाथ के सामने शिक्षकों की समस्याओं को रखा जाएगा. उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और सह प्रभारी मैदान में उतरकर जमीनी हकीकत को देखेंगे. (mp election 2023)
हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश में जुटीःआगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस प्रदेश के सभी वर्ग को जोड़ने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का गठन पहले ही कर चुके हैं. घोषणा पत्र भी सभी वर्गों के सुझावों से ही तैयार किया जाएगा. कांग्रेस ने दिव्यांग, ग्रामोद्योग, डाॅक्टर एवं चिकित्सा, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, एसपी-एसटी सहित कई प्रकोष्ठ बनाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रकोष्ठ वार बैठकें शुरू कर दी हैं. सभी वर्ग विशेष के प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि प्रकोष्ठ को जमीनी स्तर पर कैसे काम करना और क्या उनके मुद्दे होंगे, यह पार्टी स्तर से नहीं बताया जाएगा. (congress strategy in mp)
कांग्रेस करेगी प्रांतीय सम्मेलनः प्रकोष्ठ जमीनी स्तर के मुद्दे तय करे और पार्टी को अवगत कराकर उस पर काम करे. इसी दिशा में 1 मई को प्रदेश में शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें प्रदेश भर के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, वरिष्ठता देने और अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी के मुताबिक 1 मई को होने वाले सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. (MP Congress Provincial Conference)
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया रजिस्टर्ड झूठा मुख्यमंत्री, कहा- एमपी में हो रहा भ्रष्टाचार
सोशल मीडिया से चले महंगाई का वारःकांग्रेस बीजेपी को सोशल मीडिया पर पटखनी देने महंगाई का वार करेगी. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरेगी. महंगाई से लोग वैसे ही परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसका अगर दूसरे खाद्य पदार्थों पर भी पड़ रहा है. कांग्रेस सोशल मीडिया पर महंगाई के मुद्दे पर लोगों के दर्द को उठाएगी. उधर, बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर पोस्ट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि महंगाई के मुद्दे से लोगों को ध्यान हटाया जा सके.