मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में अनशन करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ, साथ रहेंगे सभी मंत्री - राहत पैकेज

अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिये जाने को लेकर कमलनाथ सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में अनशन करेगी.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Oct 31, 2019, 3:38 PM IST

भोपाल। अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए केंद्र सरकार से राहत राशि नहीं दिए जाने पर एमपी की सियासत गरमाने वाली है. केंद्र सरकार के खिलाफ कमलनाथ सरकार हल्ला बोलने की तैयारी में है. कमलनाथ मंत्रिमंडल दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन करेगा.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के रुख पर चिंता जताई गई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार और कर्नाटक के लिए राहत पैकेज जारी कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश को अब तक राहत राशि नहीं मिली है. शर्मा ने कहा कि राहत पैकेज के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ दो बार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से करीब सात हजार करोड़ के राहत पैकेज दिए जाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

मंत्री ने कहा कि कैबिनेट में तय किया गया है कि यदि केंद्र सरकार का यही रुख रहता है तो कमलनाथ सरकार का पूरा मंत्रिमंडल केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में उपवास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details