मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बीजेपी क्यों कर रही है कमलनाथ का प्रचार - Mp congress

सोशल मीडिया में कांग्रेस को पीछे छोड़ने वाली मप्र की बीजेपी आई सेल की गलती से बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कांग्रेस सरकार के मंत्रियों का प्रचार होता रहा और बीजेपी आईटी सेल को इसकी भनक भी नहीं लगी, मामला सामने आने के बाद वेबसाइट में बदलाव किये गये.

बीजेपी आईटी ऑफिस

By

Published : Jul 5, 2019, 8:49 PM IST

भोपाल। बीजेपी की वेबसाइट पर इन दिनों कमलनाथ सरकार का प्रचार प्रसार हो रहा है. लेकिन बीजेपी को इसकी भनक तक नहीं लगी और सरकार बनने के बाद से बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर (mp.bjp.org) कमलनाथ सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके मंत्रियों का भी जमकर प्रचार किया जा रहा है.

बीजेपी की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश के कार्यक्रमों की जानकारी है. इसके साथ ही वेबसाइट पर अन्य जानकारी भी अपलोड की गई हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं के अलावा बीजेपी की आईटी सेल कमलनाथ सरकार का प्रचार प्रसार भी करती रही.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख शिवराज डाबी भी इस मामले में गोलमोल जवाब देते नजर आए उन्होंने इस मामले की जानकरी मिलने के बाद आनन-फानन में वेबसाइट को अपडेट कर पुरानी जानकरी हटा दी. सोशल मीडिया के मामले मे बीजेपी की आईटी सेल हमेशा कांग्रेस से काफी ज्यादा स्ट्रांग मानी जाती है, लेकिन बीजेपी की इस चूक का कांग्रेस को फायदा तो जरूर हुआ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details