भोपाल।मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने करीब 8 महीने से ज्यादा समय हो गया है और इन 8 महीनों में सिर्फ दो बार सत्र बुलाया गया है वो भी कुछ घंटों के लिए, वहीं अब सत्र बुलाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि शीतकालीन सत्र को लेकर हमेशा नवंबर के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी कर दी जाती है, लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. गोविंद सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए 10 दिन का सत्र बुलाया जाना चाहिए. सरकार कोरोना का बहाना बना रही है सब खोल दिया गया है तो सत्र को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर संसद का सत्र लग सकता है तो विधानसभा का सत्र क्यों नहीं लग सकता.
सत्र को लेकर राज्यपाल हस्तक्षेप करें