भोपाल।मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों का कार्यकाल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है. विधानसभा की सीटों के लिहाज से इस बार मप्र से कांग्रेस के दो नेता राज्यसभा पहुंचेंगे. मप्र से राज्यसभा जाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अचानक से प्रियंका गांधी वाड्रा को मप्र से राज्यसभा भेजे जाने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है और इन नेताओं के समीकरण भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस ने कोई फैसला नहीं लिया है और इस तरह की खबरों को अटकलें भी माना जा रहा है, लेकिन दूसरा पक्ष यह भी है कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा मप्र राज्यसभा जाती हैं तो मप्र में कांग्रेस और मजबूत होगी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर प्रियंका मप्र से राज्यसभा जाती हैं तो दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसे राज्यसभा की मप्र से उम्मीदवारी छोड़नी होगी.
3 राज्यसभा सीटों का कार्यकाल हो रहा समाप्त
अप्रैल माह में मध्यप्रदेश के कोटे की 3 राज्यसभा सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अभी तक इन तीन राज्यसभा सीटों में भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया के अलावा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राज्यसभा पहुंचे थे. इन तीनों का कार्यकाल अप्रैल 2020 को समाप्त हो जाएगा.
प्रियंका के नाम से कार्यकर्ताओं में खुशी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन तीन राज्यसभा सीटों के जो समीकरण बन रहे हैं. उसके लिहाज से अब कांग्रेस से दो नेता और बीजेपी से एक नेता राज्यसभा में पहुंचेंगे. अभी तक मप्र से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह राज्यसभा जाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अचानक से प्रियंका गांधी का नाम चर्चाओं में आ गया है. प्रियंका का नाम चर्चा में आने से कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है.