भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ तैयारी में जुट गई है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन और अच्छे परिणाम आएं, इसकी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों एवं स्थानीय नेताओं को सौंपी गई है. प्रत्याशी चयन के लिए समिति का गठन किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नगर पालिका निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद के चुनाव को लेकर निर्देश जारी किये हैं.
इस तरह होगा प्रत्याशियों का चयन :मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने बताया कि स्थानीय शासन चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का चयन जिला स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा. प्रत्येक जिले के लिए एक वरिष्ठ नेता को प्रभारी मनोनीत किया जा रहा है. प्रभारी के साथ ही एक उप प्रभारी एवं एक समन्वयक भी मनोनीत किये जा रहे हैं. नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी चयन समिति पहली बैठक में समिति के सदस्यों की राय जानेगी. चूंकि समिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी 2018, सांसद प्रत्याशी 2019 तथा मोर्चा संगठन के उस क्षेत्र के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक होंगे.अतः ये लोग आपस में विचार विमर्श करेंगे, जिन अन्य नेताओं से राय लेना चाहेंगे, उनसे चर्चा करेंगे. प्रत्याशी चयन में जीतने वाले उम्मीदवार पर चर्चा होगी तथा पार्टी के प्रति समर्पित एवं उस क्षेत्र में सक्रिय, लोकप्रिय कांग्रेसजन को प्रत्याशी बनाने पर विचार किया जाएगा.
50 प्रतिशत महिलाओं और 27%ओबीसी को टिकट : कांग्रेस निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण के हिसाब से उनके चयन में लगनशील, सक्रिय एवं उस में लोकप्रिय सक्रिय प्रत्याशी को टिकिट देने पर विचार किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रत्येक नगर पालिक निगमों/नगर पालिका/ नगर परिषद में 27 प्रतिशत ओबीसी. नागरिकों को टिकट दिया जाना है. अतः उस स्थानीय संस्था को कुल सीटों का 27 प्रतिशत ओबीसी प्रत्याशियों के नाम तय किये जाएंगे.