मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, नरेंद्र सलूजा ने बताई अंदर की 'बात' - कांग्रेस विधायक दल

मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. देर रात हुई इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए. बैठक से बाहर आए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बैठक के अंदर की बात बताई और विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया..

bhopal
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म

By

Published : Jun 19, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 11:01 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भी शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी कांग्रेसी विधायक शामिल हुए.

नरेंद्र सलूजा ने बताई अंदर की 'बात'

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि उप चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी ने छल-कपट के साथ सत्ता छीनी है और छीनी हुई सत्ता ज्यादा दिन नहीं रहती. कांग्रेस दोबारा मध्य प्रदेश पर राज करेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे कमलनाथ और इसकी तैयारियों में बूथ स्तर पर काम हो रहा है.

नरेंद्र सलूजा ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. कार्यकर्ताओं को भी बूथ स्तर पर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह ने मेहनत की थी और उन्होंने कड़ा मुकाबला दिया है. आगे भी कांग्रेस इसी तरह जीत दर्ज करेगी.

मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारियों में दोनों दल जुटे हुए हैं. राजधानी भोपाल में बैठकों का दौरा जारी है. चुनाव में 22 सीटों पर कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को ही इस बार टिकट दिया जाना है. इसके बावजूद भी बीजेपी के तमाम नेता अपनी परंपरागत सीटों से दावेदारी करने में लगे हुए हैं. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं. इधर कांग्रेस को फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और उनका मनोबल बढ़ाने की चुनौती है. खासकर ग्वालियर चंबल में कांग्रेस ज्यादा फोकस कर रही है, क्योंकि यहां सिंधिया खेमा मजबूत है. यही वजह है कि कांग्रेस यहां प्रत्याशियों के चयन को लेकर लगातार मंथन कर रही है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details