मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ भोपाल में होगा प्रदर्शन, 20 रूपए किलो आलू-प्याज बेचेंगे कांग्रेस नेता - जनता महंगाई से जूझ रही

राजधानी भोपाल में 9 दिसंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठेले पर 20 रूपए किलो में आलू-प्याज बेचेंगे, ताकि सरकार और ठेकेदारों को शर्म आये और जनता की परेशानियों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित हो.

govind goyal
गोविंद गोयल

By

Published : Dec 8, 2020, 8:55 PM IST

भोपाल। बढ़ती महंगाई से आम जनता की परेशानी की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल 9 दिसंबर को अनोखा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस प्रदर्शन में गोविंद गोयल रोशनपुरा चौराहे पर 20 रूपए किलो में आलू और प्याज बेचेंगे.

ठेले पर 20 रूपए किलो में बेचेंगे आलू-प्याज

गोविंद गोयल अपने साथियों के साथ केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों, वादाखिलाफी और महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों की समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. खासकर सब्जी ठेकेदारों द्वारा सब्जी की कालाबाजारी कर जनता को महंगी सब्जी उपलब्ध कराने के विरोध में बुधवार दोपहर 12 बजे रोशनपुरा चौराहे पर जवाहर भवन के सामने ठेले पर 20 रूपए किलो के भाव से आलू और प्याज नागरिकों को उपलब्ध कराएंगे.

सरकार और कालाबाजारियों को शर्म आए, इसलिए बेचेंगे आलू-प्याज

गोयल का कहना है कि आज पेट्रोल-डीजल महंगा है, सब्जी महंगी है, जिसके कारण जनता महंगाई की मार से जूझ रही है. ठेकेदार जनता को महंगी सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं और किसानों को परेशानी में डाल रहे हैं. किसानों की समस्याओं पर जरा भी ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, सरकार तथा सब्जी की कालाबाजारी करने वाले दलालों को कुछ शर्म आए, इसलिए 20 रूपए किलो के हिसाब से आलू और प्याज बेचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details