भोपाल। बैरसिया विधानसभा में किसानों की सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही है और उसमें फलिया नहीं लग रही हैं इन्हीं सब समस्याओं को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों सहित बैरसिया एसडीएम ऑफिस पहुंचा और एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और बैरसिया के दिल्लोद गांव के किसान अवनीश भार्गव ने कहा कि किसानों की फसल का बहुत नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराया जाए और सर्वे में भेदभाव ना हो इसके लिए पूरे जिले को एक यूनिट बनाकर सर्वे कराया जाए.
वहीं अवनीश भार्गव ने कहा कि हमारी दूसरी मांग है कि हमें खरीफ 2019 का बीमा दिलाया जाए. हमारा 160 गेहूं का बोनस जो कमलनाथ ने कहा था कि 1 अप्रैल को तुम्हारे खाते में आ जाएगा और बीजेपी की सरकार आने के बाद वह कहीं पर अटक कर रह गया है उसको भी किसानों को दिलाया जाए.
आपको बता दें कि बैरसिया किसान प्रधान तहसील है और यहां का व्यापार किसानों पर ही निर्भर है. ऐसे में किसानों की फसल खराब होने से कहीं ना कहीं स्थानीय व्यापारियों और आमजन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. हालांकि आज ही कृषि मंत्री बैरसिया के कुछ गांव में पहुंचे थे और उन्होंने किसानों की फसल नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे कराने की बात कही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार सोयाबीन के मामले में क्या रुख अपनाती है.