ग्वालियर। धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत व बिना तथ्यों के मनगढ़ंत आरोपों को लेकर तलब किया है. केंद्र सरकार के इशारे पर पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश करने से रोका है.
कांग्रेस नेताओं पर अत्याचार :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है. पुलिस ने एआईसीसी मुख्यालय परिसर में घुसकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा है. न्याय की लड़ाई में एकजुटता के साथ सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए धरना दे रहे हैं. वहीं, इंदौर मेंपूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि नूपुर शर्मा के बयान से देश के विभिन्न स्थानों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी. इस पर से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी (ED) अनावश्यक ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है.