मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress Protest Gwalior : राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में ग्वालियर में Congress नेताओं का मौन व्रत - ग्वालियर में Congress नेताओं का मौन व्रत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेसी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्वालियर में गांधीजी की प्रतिमा के नीचे बैठक कर कांग्रेसियों ने दो घंटे तक मौन व्रत रखा. (Congress leaders maun vrat in Gwalior) (Protest ED questioning of Rahul Gandhi)

Protest ED questioning of Rahul Gandhi
ग्वालियर में Congress नेताओं का मौन व्रत

By

Published : Jun 17, 2022, 4:04 PM IST

ग्वालियर। धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत व बिना तथ्यों के मनगढ़ंत आरोपों को लेकर तलब किया है. केंद्र सरकार के इशारे पर पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश करने से रोका है.

ग्वालियर में Congress नेताओं का मौन व्रत

कांग्रेस नेताओं पर अत्याचार :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है. पुलिस ने एआईसीसी मुख्यालय परिसर में घुसकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा है. न्याय की लड़ाई में एकजुटता के साथ सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए धरना दे रहे हैं. वहीं, इंदौर मेंपूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि नूपुर शर्मा के बयान से देश के विभिन्न स्थानों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी. इस पर से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी (ED) अनावश्यक ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है.

MP Congress : नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी ED के निशाने पर

कांग्रेसी कर रहे हैं लगातार विरोध :हाल ही में कांग्रेस ने दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय का भी घेराव करने का प्रयास किया था. इसके अलावा देशभर में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन भी किया है. अब कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को सोची-समझी प्लानिंग करार देते हुए कहा है कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सांप्रदायिक बयान के कारण देशभर में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी. कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details