मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जताया दुख - Rajya Sabha MP Vivek Tankha

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी दुख जताया है.

Digvijay Singh-Lalji Tandon
दिग्विजय सिंह-लालजी टंडन

By

Published : Jul 21, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. लालजी टंडन का मेदांता अस्पताल में 11 जून से इलाज चल रहा था. लालजी टंडन के किडनी और लीवर में दिक्कत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था.

उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. भाजपा/संघ की सेवा भावी चरित्र की पीढ़ी अब समाप्त होती जा रही है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. टंडन के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.

वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा- 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन का समाचार दुःखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को ये वज्रपात सहन करने की शक्ति दें.'

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्विटर पर लिखा- 'टंडन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, वे लगातार कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, लगातार डॉ. त्रेहान से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेता था. वाजपेयी युग के एक और राजनेता के जाने से मूल्यों, सिद्धांतों की राजनीति को क्षति पहुंची है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि'.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल टंडन के निधन पर ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.'

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details