भोपाल। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरसिया रोड पर फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. आग अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी है. यह अगरबत्ती की फैक्ट्री कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की है. आग में अगरबत्ती से भरे लगभग 2 कमरे जलकर खाक हो गए. वहीं राजधानी भोपाल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है.
- कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की है फैक्ट्री
अगरबत्ती की फैक्ट्री कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की है. इसमें अगरबत्ती बनने का काम किया जाता था. आग अगरबत्ती में डाले जाने वाले सेंट के कारण लगी है. हालांकि यह कारण नहीं पता चल पाया है कि वहां तक आग कैसे पहुंची. वहीं सेंट से आग लगने के बाद आग तेज हो गई और फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हुआ. इसके चलते एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं दूसरे कमरे में भी आग जा धमकी जिसके बाद आग को काबू करने की कोशिश दमकल की गाड़ियां कर रही है.