भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पचौरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर के बाहर ही रोकने की सरकार प्लानिंग कर रही है. बता दें कि 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है. राजभवन घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आह्वान किया है. हर जिले से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचने की संभावना है.
जनता परिवर्तन के मूड में :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि इसके लिए तमाम जिलों से कार्यकर्ता भोपाल में 13 तारीख को पहुंच जाएंगे. जवाहर चौक से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. राजभवन का घेराव किया जाएगा. पचौरी ने इस दौरान बीजेपी की प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. पचौरी का कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, उसके बाद भी महंगाई से लेकर बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पचौरी ने कहा कि कि कुछ महीनों के बाद ही मध्य प्रदेश में चुनाव हैं. ऐसे में जनता अब परिवर्तन की तैयारी में है.