भोपाल। दो साल के अंतराल के बाद नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने अब एनसीआरबी 2017 की रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसमें दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश पहले पायदान पर होने के चलते कांग्रेस ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इसे शिवराज सरकार की नाकामी बताया है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2017 में 5562 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए थे.
शिव'राज' में पुलिस प्रशासन पर नहीं थी पकड़, NCRB की रिपोर्ट पर कांग्रेस का तंज - एनसीआरबी की रिपोर्ट
एनसीआरबी की रिपोर्ट में दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश के पहले स्थान पर रहने के चलते कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
ये रिपोर्ट उस समय की है, जब प्रदेश में शिवराज सरकार हुआ करती थी. रिपोर्ट पर कांग्रेस ने चिंता जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन पर पकड़ नहीं थी. जिसके चलते इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास नहीं किए गए. जबसे सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली है, उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि ये जो रिपोर्ट आई है, चिंता का विषय है. कायदे से इसे उसी समय पर पेश करना चाहिए था. पर हमारा मानना है कि सरकार कोई भी हो, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. अगर पूर्व की बीजेपी सरकार ने अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए होते तो राज्य इस हालत में न होता.