भोपाल। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी आज भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने युवा कांग्रेस के पूरे देश में चलाए जा रहे रोजगार दो अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जयचंदों की गैंग और गैंग्स आफ वासेपुर की हार होगी उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को भी जमकर घेरा.
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार विजनरी सरकार नहीं है, टेलीविजन की सरकार है. ये लोग हर चीज को इवेंट बनाना जानते हैं और इन्होंने कोविड-19 को भी इवेंट बना दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि "जंगल में मोर नाचा किसने देखा, मोर के साथ कौन नाचा सब ने देखा."