मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: श्रीनिवास बीवी ने की रोजगार दो अभियान की शुरुआत, उपचुनाव में जीत का किया दावा - launched rojgar do abhiyan

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भोपाल में रोजगार दो अभियान की शुरुआत की है. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री और शिवराज सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. पढ़िए पूरी खबर..

Start of employment campaign
रोजगार दो अभियान की शुरुआत

By

Published : Sep 4, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:49 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी आज भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने युवा कांग्रेस के पूरे देश में चलाए जा रहे रोजगार दो अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जयचंदों की गैंग और गैंग्स आफ वासेपुर की हार होगी उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को भी जमकर घेरा.

रोजगार दो अभियान की शुरुआत

श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार विजनरी सरकार नहीं है, टेलीविजन की सरकार है. ये लोग हर चीज को इवेंट बनाना जानते हैं और इन्होंने कोविड-19 को भी इवेंट बना दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि "जंगल में मोर नाचा किसने देखा, मोर के साथ कौन नाचा सब ने देखा."

ईटीवी भारत से खास बातचीत में रोजगार के लिए मांग कर रहे भोपाल के युवाओं पर लाठीचार्ज पर श्रीनिवास बीवी ने कहा कि ये सरकार हमेशा युवाओं से डरती है.इसका साफ मतलब है कि ये सरकार अब नहीं रहेगी. ये निश्चित है कि ये जयचंद गैंग और गैंग्स आफ वासेपुर 100 फीसदी चुनाव हारेगी. कांग्रेस के नेतृत्व में कमलनाथ की सरकार बनेगी, जो सभी वर्ग और सभी समाज को बचाने का काम करेगी.

देश में बढ़ रही बेरोजगारी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर चर्चा करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि देश में कोरोना काल में 14 करोड़ नौकरियां चली गई हैं, इसके बारे में सोचने का इनके पास समय नहीं है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details