भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक दल-बदल की स्थिति बरकार है. एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ को उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने बहुत बड़ा झटका दिया है. शु्क्रवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक ओर जहां विंध्य अंचल के बड़े कांग्रेसी नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा तो वहीं दूसरी ओर एक और बड़े कांग्रेसी नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने भी कांग्रेस पार्टी को दोहरा झटका देते हुए शिवराज और सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य में दबदबा
श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य अंचल में काफी दब-दबा है. वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते थे. 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्रीकांत को मैहर सीट से प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा की ओर से उनके सामने नारायण त्रिपाठी थे. नारायण त्रिपाठी को जहां 54 हजार 877 वोट मिले थे, तो वहीं चतुर्वेदी 51 हजार 893 वोट पाने में कामयाब रहे थे. इस तरह मामूली अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.