भोपाल।एक तरफ बीजेपी शासित सरकारें अयोध्या में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हैं तो वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी का वोट ईवेंट बता रही है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमने तो कभी भी अयोध्या जाने के लिए मना नहीं किया. हम अयोध्या तब जाएंगे जब बीजेपी और आरएसएस के ईवेंट खत्म हो जायेंगे. बीजेपी राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है. इस बात को हर कोई समझ रहा है.
हम दीप जलाएंगे, थाली नहीं बजाएंगे :सज्जन वर्मा ने कहा कि हम अपने हिसाब से अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दीप भी जलाएंगे लेकिन थाली नहीं बजाएंगे. सज्जन वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो रोज ही भगवान को दीप जलाते हैं लेकिन जिस तरह से मोदी जी ने कोरोना में थाली बजवाई, वो हम नहीं कर पाएंगे. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार राम मंदिर का सहारा ले रही है.