मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतगणना से 2 दिन पहले कांग्रेस को क्यों सता रहा हॉर्स ट्रेडिग का भय, कांग्रेस का खौफ बंद है EVM में

मध्यप्रदेश विधानसभा के नतीजे आने के पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर सज्जन वर्मा ने विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका जताते हुए कहा कि मेरे पास तो यह भी खबर है कि प्रदेश में दो ट्रक भरकर नोट आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 3 दिसबर को प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनने जा रही है. Congress fear horse trading

Congress leader sajjan verma pc
मतगणना से दो दिन पहले कांग्रेस को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का भय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:44 PM IST

मतगणना से दो दिन पहले कांग्रेस को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का भय

भोपाल।पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा का कहना है कि कांग्रेस में जो बिकने वाले विधायक थे, वह एक तरह से बंधुआ मजदूर थे, कोई ड्राइवर था, तो कोई झाडू लगाता था, उन्हें टिकट दे दिया गया था, लेकिन अब कांग्रेस में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 500 डाक मत पत्रों पर एक टेबल लगाए जाने की मांग की है. सज्जन वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. Congress fear horse trading

एग्जिट पोल पर तंज कसा :सज्जन वर्मा ने कहा कि कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी की एकतरफा जीत दिखाई जा रही है. दरअसल, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि प्री पेड पोल है. इस तरह के पोल से बीजेपी ने अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की है, ताकि वे मतगणना में दवाब बनाकर मनमानी कर सकें. ऐसे पोल की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. इससे न तो कांग्रेस का कार्यकर्ता दवाब में आने वाला है और न ही अधिकारी. सज्जन वर्मा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बालाघाट मामले में कलेक्टर की कोई जिम्मेदारी क्यो नहीं तय की गई. Congress fear horse trading

ये खबरें भी पढ़ें...

डाक मतपत्रों में गड़बड़ी की आशंका :सज्जन वर्मा ने कहा कि 3 दिसंबर को जो नतीजे आएंगे, उसमें मजबूत सरकार बनने जा रही है. वहीं, कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग अब तक एक हजार औसत डाक मतपत्र पर एक टेबल लगा रहा है. जिसमें इनकी काउंटिंग में कई स्थानों पर 5 से 6 घंटे तक का समय लग जाएगा. जबकि ईवीएम इतने समय में पूरा रिजल्ट ही निकाल देगी. ऐसे में डाक मत पत्रों की काउंटिंग में कई जगह गड़बड़ी हो सकती है और चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि 500 डाक मतपत्र पर ही एक टेबल लगाई जाए, जिससे जल्दी काउंटिंग हो और जल्दी परिणाम आएं. Congress fear horse trading

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details