भोपाल। भले ही शिवराज सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के आह्वान पर एक दिन में ही करीब 17 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है, इस पर खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है, पर रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में सरकार ने कई रिकॉर्डों को अपने पैरों तले रौंद दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- शिव'राज की लापरवाही से मध्यप्रदेश में हजारों 'सरकारी-हत्याएं' हो गईं! दवा-इंजेक्शन-ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मुआवजा नहीं दिया गया! इधर, जानलेवा 'रंगकर्म' जारी है! सरकार के श्रेय की लंका को यदि जल्दी नहीं जलाया गया तो बेकसूरों की चिताएं जलती रहेंगी!
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश 20 जून: 692 वैक्सीन, 21 जून: 1691967, 22 जून: 4825 वैक्सीन लगाई गई, इवेंट मैनेजमेंट के लिए एक दिन में करीब 17 लाख वैक्सीन लगा दी, फिर अगले दिन कम. दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी.