मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सरकारी हत्याओं' के बाद भी 'रंगकर्म' जारी, सरकार के श्रेय की लंका में 'जिंदा जलेंगे' बेकसूर: जीतू पटवारी - रिकॉर्ड वैक्सीन के प्रोपोगैंडा का फार्मूला

मध्यप्रदेश ने एक दिन में कोरोना टीकाकरण कराने के मामले में सबसे आगे निकल गया है, एमपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सरकार के इंवेंट मैनेजमेंट की आलोचना की है.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 24, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:50 AM IST

भोपाल। भले ही शिवराज सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के आह्वान पर एक दिन में ही करीब 17 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है, इस पर खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है, पर रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में सरकार ने कई रिकॉर्डों को अपने पैरों तले रौंद दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- शिव'राज की लापरवाही से मध्यप्रदेश में हजारों 'सरकारी-हत्याएं' हो गईं! दवा-इंजेक्शन-ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मुआवजा नहीं दिया गया! इधर, जानलेवा 'रंगकर्म' जारी है! सरकार के श्रेय की लंका को यदि जल्दी नहीं जलाया गया तो बेकसूरों की चिताएं जलती रहेंगी!

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश 20 जून: 692 वैक्सीन, 21 जून: 1691967, 22 जून: 4825 वैक्सीन लगाई गई, इवेंट मैनेजमेंट के लिए एक दिन में करीब 17 लाख वैक्सीन लगा दी, फिर अगले दिन कम. दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी.

इसके पहले एक ट्वीट में प्रियंका ने लिखा- डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है, अभी मात्र 3.6% जनसंख्या का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है, PM महोदय EM इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं, खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन वैक्सीनेशन में 40% की गिरावट आ गई, रिकॉर्ड वैक्सीन के प्रोपोगैंडा का फार्मूला...

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश का नाश किया, आत्मनिर्भर की बजाय कर्ज में डुबायाः जीतू पटवारी

प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने से पहले जीतू पटवारी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने छतरपुर के बक्सवाहा जंगल की सुरक्षा पर लिखा- जल, जंगल, जमीन बचाने की जंग तेज होती जा रही है! ऑक्सीजन की कमी से मौत देख चुका मध्यप्रदेश पेड़, प्रकृति और पर्यावरण की कीमत जानता है! शिवराज सिंह चौहान की गलतियों से खाली हुआ खजाना भरने की जिम्मेदारी केवल बक्सवाहा और बुंदेलखंड नहीं उठा सकता.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details