भोपाल। झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सियासी फिजा रोचक हो चली है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग ने जोर पकड़ा है. दोनों दल जीत का दावा कर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. अब कांग्रेस ने गोपाल भार्गव के झाबुआ सीट को जीतने वाले दावे पर चुटकी ली है. कांग्रेस का कहना है कि गोपाल भार्गव पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं.
भार्गव के बयान पर कांग्रेस की चुटकी, कहा- 'शिवराज को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे नेता प्रतिपक्ष'
गोपाल भार्गव के झाबुआ सीट को जीतने वाले दावे पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. साथ ही निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं.
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गोपाल भार्गव जानते हैं कि जब शिवराज घर से निकलते हैं तो सीएम बनने के सपने देखते हैं. शिवराज के भाषणों में भी मुख्यमंत्री नहीं बनने का दर्द झलकता है. उन्होंने कहा कि भार्गव और शिवराज के रिश्ते जगजाहिर हैं, इसलिए गोपाल भार्गव शिवराज सिंह के सपनों का मजाक बना रहे हैं.
कांग्रेस ने गोपाल भार्गव के उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने झाबुआ उपचुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा था कि दोबारा शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे. एमपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी झाबुआ सीट कभी नहीं जीतेगी और न ही शिवराज मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव के बयान पर 'ना नौमन तेल होगा ना राधा नाचेगी' ये कहावत सटीक बैठती है.