भोपाल। आजकल एक ट्रेंड चल रहा है, कुछ भी गलत हो तो उसके लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा दो और अच्छा हो तो खुद की पीठ थपथपा लो. हर मुसीबत के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताने में शिवराज के मंत्री भी पीछे नहीं हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तो देश में बढ़ती महंगाई व खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर दिये गए भाषण को ही जिम्मेदार बता दिए. कैसों-कैसों को दिया है, ऐसे वैसों को मिला है…? शिवराज जी के मंत्रिमंडल के एक और होनहार मंत्री…?
ऐसा लगता है जैसे विवादित बयान देने की होड़ लगी है, एक से बढ़कर एक धुरंधर सामने आते रहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लगता है पूरे कुएं में ही भांग घुली पड़ी है…? सर्कस के अजीबो गरीब कलाकार…?- एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण जिम्मेदार ? एक का कहना सेल्फी के 100 रुपए दो. एक खम्बे पर चढ़ जाता है ? अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ? अब कौन झूठा..?