मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में पड़ी सियासी भांग पीकर बौराए शिवराज के मंत्री! विवादित बयान पर कांग्रेस का तंज - monsoon flood in mp

मध्यप्रदेश के कुएं में सियासी भांग पड़ी है, जिसे पीकर शिवराज के मंत्री भी बौराए-बौराए से नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं.

minister
मंत्री

By

Published : Aug 5, 2021, 1:41 PM IST

भोपाल। आजकल एक ट्रेंड चल रहा है, कुछ भी गलत हो तो उसके लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा दो और अच्छा हो तो खुद की पीठ थपथपा लो. हर मुसीबत के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताने में शिवराज के मंत्री भी पीछे नहीं हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तो देश में बढ़ती महंगाई व खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर दिये गए भाषण को ही जिम्मेदार बता दिए. कैसों-कैसों को दिया है, ऐसे वैसों को मिला है…? शिवराज जी के मंत्रिमंडल के एक और होनहार मंत्री…?

ऐसा लगता है जैसे विवादित बयान देने की होड़ लगी है, एक से बढ़कर एक धुरंधर सामने आते रहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लगता है पूरे कुएं में ही भांग घुली पड़ी है…? सर्कस के अजीबो गरीब कलाकार…?- एक कहता है कि महंगाई के लिये नेहरू जी का 75 साल पहले दिया भाषण जिम्मेदार ? एक का कहना सेल्फी के 100 रुपए दो. एक खम्बे पर चढ़ जाता है ? अब इनका कहना है कि आकाशीय बिजली से 58 मौत हुई ? अब कौन झूठा..?

प्रदेश में दौड़ा सियासी 'करंट'! 5 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में इन दिनों आसमानी आफत कहर बनकर वहां के लोगों पर टूट रही है, लोग जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं, अब तक वहां करीब 69 लोगों की मौत बाढ़ और बिजली गिरने से हो चुकी है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 58 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, कुल मिलाकर 69 मौत की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details