भोपाल।छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश के नौजवानों से अपील की है कि सभी एमपी की आईपीएल टीम के नाम का सुझाव दें. साथ ही कहा "युवा होने के नाते उन्होंने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा दिया है. मैं मध्यप्रेदश के सभी नौजवानों से ये कहना चाहता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है, हम एमपी में आईपीएल टीम का गठन करने जा रहे हैं." उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे इस आईपीएल टीम के नाम के सुझाव भेजें ताकि एमपी के नौजवान क्रिक्रेट के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकें.
पहले शपथ ग्रहण का न्यौता दे चुके हैं :सांसद नकुलनाथ का बयान इससे पहले भी चर्चा में आया था. जब उन्होने आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यौता देकर कहा था कि सात नवंबर को भोपाल मे होने जा रहे कमलनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचें. उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों को ये भरोसा भी दिलाया था कि कमलनाथ सरकार बनते ही उनकी मांगें सबसे जल्द पूरी की जाएंगी.