भोपाल। राजधानी भोपाल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश देश के मौजूदा घटना क्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, वो एकदम गलत है. मोहन प्रकाश ने कहा कि अमित शाह में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आना चाहिए और ये बताना चाहिए कि जो शपथ उन्होंने ली थी, उस पर वो कायम हैं या कोई दूसरी शपथ उन्होंने ले रखी है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी भी विश्वविद्यालय में इस तरीके से सरकार के संरक्षण में गुंडों की फौज घूमे और छात्रों के साथ मारपीट की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में अमित शाह को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.