मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम के निधन को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया निजी क्षति - Mohammad Salim died from Corona

भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन हो गया है. जिस पर कमलनाथ ने गहरा दुःख जताया है.

Kamal Nath expressed grief over the death of Congress leader
कांग्रेस नेता के निधन पर कमलनाथ ने जताया दुःख

By

Published : Aug 31, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन हो गया. मोहम्मद सलीम पिछले कई दिनों से राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट थे. बीते दिनों कोरोना से उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था. मोहम्मद सलीम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी नेता रहे हैं.

पीसी शर्मा

ये भी पढ़े-कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम का निधन, सीएम शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

मोहम्मद सलीम के निधन पर कमलनाथ ने गहरा दुःख जताया है. कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- मेरे बरसों के साथी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मोहम्मद सलीम के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मोहम्मद सलीम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूटा है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी की भी कोरोना इलाज के दौरान निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details