मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी का मुख्यमंत्री पर तंज, 'अब तो जागो शिवराज' - भोपाल न्यूज

इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है, जीतू पटवारी का कहना है कि इंदौर में हर 23 मिनट में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण फैल रहा है, फिर भी सरकार जाग नहीं रही है.

CM on the target of Jeetu Patwari
जीतू पटवारी के निशाने पर सीएम

By

Published : Apr 18, 2020, 1:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर इंदौर में स्थिति बिगड़ती जा रही है, आज फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही इंदौर में कुल 892 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, अभी तक इंदौर में 47 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

जीतू पटवारी के निशाने पर सीएम

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर में हर 23 मिनट में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जीतू पटवारी का कहना है कि संक्रमण फैलने के मामले में इंदौर ने मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. 'अब तो जागो शिवराज'.

जीतू पटवारी कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर को मुख्यालय बनाने की अपील कर चुके हैं. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील करते हुए कहा था कि इंदौर की स्थिति को केंद्र सरकार हैंडल करें. इस परिस्थिति में प्रदेश का मुख्यमंत्री सक्षम नहीं है, देश की सरकार इस पर ध्यान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details