भोपाल ।मध्यप्रदेश बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाने कांग्रेस ने सोमवार को विधायक दल की बैठक की. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधायकों के साथ सत्ता पक्ष को घेरने के लिए चर्चा भी की. कांग्रेस महंगाई, कानून व्यवस्था, अवैध रेत खनन, परिवहन माफिया, महिला अपराध जैसे मुद्दों पर सदन में सत्तापक्ष को निशाने पर लेगी. महंगाई को लेकर प्रदेश बंद के बाद अब इस मुद्दे की गूंज विधानसभा में भी सुनाई देगी. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर विरोध स्वरूप सदन तक साइकिल से जाने की रणनीति बना रही हैं. हालांकि कांग्रेस के सीनियर विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि विधायक साइकिल से जाएंगे या फिर गधे-घोड़े से यह पार्टी ही तय करेगी.
हम विधानसभा गधे से जाएंगे या घोड़े से पार्टी तय करेगी: गोविंद सिंह महंगाई, कानून व्यवस्था पर सत्ता पक्ष को घेरेगी कांग्रेस
कोरोना की वजह से करीब एक साल बाद होने जा रहा लंबा सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. कांग्रेस सत्ता पक्ष को मजबूत विपक्ष का एहसास कराने की पूरी कोशिश कर रही है. करीब एक महीने चलने वाले बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने करीब 5 हजार से ज्यादा सवाल पूछे हैं. सबसे ज्यादा सवाल कानून व्यवस्था, रेत खनन, बिजली, परिवहन व्यवस्था, कृषि, सहकारी सोसायटियों को लेकर लगाए गए हैं.
सोमवार से MP विधानसभा का सत्र, 2 मार्च को पेश होगा बजट
विधानसभा साइकिल से जाएंगे कांग्रेस विधायक !
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया था. प्रदेश बंद का मिलाजुला असर भी दिखाई दिया, महंगाई के मुद्दे पर सड़क के बाद अब यह मुद्दा सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में भी गूंजेगा. इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं. कांग्रेस विधायक महंगाई के विरोध में विधानसभा तक साइकिल से जाने की रणनीति बना रहे हैं. कांग्रेस ने तय किया है कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी साइकिल भेंट करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि वे भी साइकिल से विधानसभा पहुंचे. हालांकि कांग्रेस के सीनियर विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के मुताबिक विधायक साइकिल से आएंगे या फिर गधे घोड़े से यह पार्टी तय करेगी.
बजट सत्र में होंगी कुल 23 बैठकें
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. प्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा. इससे पहले 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया था. 3 दिन के सत्र को कोरोना काल के कारण स्थगित किया गया था. कोरोना के बाद अब राज्य का बजट सत्र 33 दिन का होगा, लंबी अवधि वाले बजट सत्र में बजट प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.