मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ते निभाना Narottam Mishra से सीखें, मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता Govind Singh, अटकलों का बाजार गर्म - कांग्रेस में फिर टूट

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से मिलने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह (Congress Leader Govind Singh) उनके चार इमली स्थित आवास पर पहुंचे. इससे कई सियासी चर्चाएं होने लगीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे.

govind singh meets narottam mishra
मुलाकात हुई, क्या बात हुई

By

Published : Sep 28, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:00 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर गोविंद सिंह प्रदेश (Congress Leader Govind Singh) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से (Home Minister Narottam Mishra) मिले. गोविंद सिंह ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नरोत्तम मिश्रा से मिलने आए थे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस थानों की संख्या काफी कम है. नरोत्तम मिश्रा से इसी बारे में बात करने पहुंचे थे.

मुलाकात हुई, क्या बात हुई !

नरोत्तम मिश्रा से गोविंद सिंह(Govind Singh Meets Narottam Mishra) की मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में दोनों दल जुटे हैं. एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का भी एलान हो चुका है. ऐसे में गृहमंत्री नरोत्तम शर्मा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह की मुलाकात के सियानी मायने ढूंढन में लोग लग गए हैं. वैसे भी कांग्रेस से आने वाले हड़े नेताओं का बीजेपी स्वागत करती रही है.

नरोत्तम मिश्रा से गोविंद सिंह मिले तो गर्म हुआ अटकलों का बाजार, इस पर क्या बोले गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने बताया, क्यों मिले नरोत्तम मिश्रा से

दोनों नेताओं में करीब आधा घंटे मुलाकात हुई. डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया. गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. गोविंद मिश्रा ने बताया कि नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के कई पुराने नेताओं से अच्छे (Govind Singh Meets Narottam Mishra) संबंध हैं. हमारे भी कई भाजपा नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं. डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा हरफनमौला इंसान हैं. किसी रिश्ते को निभाना सीखना है तो डॉ नरोत्तम मिश्रा जी से सीखें.

MP By-Election: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग, 2 नवंबर को होगी मतगणना

हफ्ते भर पहले अजय सिंह भी मिले थे नरोत्तम मिश्रा से

एक हफ्ते पहले प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Congress Leader Ajay Singh)भी अचानक डॉक्टर मिश्रा से मिलने उनके निवास पहुंचे थे. इसके बाद भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. कई तरह की चर्चाएं होने लगीं, तो अजय सिंह राहुल को कहना पड़ा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. उनकी पूरी निष्ठा कांग्रेस के साथ है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details