मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में लोकतंत्र बचाने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल बैठे अनशन पर, सद्बुद्धि यज्ञ किया

राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश के कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामें के बीच सद्बुद्धि अनशन पर बैठ गए हैं, जहां उन्होंने आज सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

Congress leader Govind Goyal sat on hunger strike
प्रदेश में लोकतंत्र बचाने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल बैठे अनशन पर

By

Published : Mar 14, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:21 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल सद्बुद्धि अनशन पर बैठ गए हैं. अपने अनशन के दूसरे दिन आज उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

प्रदेश में लोकतंत्र बचाने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल बैठे अनशन पर

जहां गोविंद गोयल का कहना है की महात्मा गांधी से लेकर अंबेडकर तक कई बलिदानियों के बलिदान से देश आजाद हुआ और एक महान लोकतंत्र की स्थापना हुई, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त और लोभ लालच का काम चल रहा है, उससे प्रजातंत्र को बचाने के लिए मैं अनशन पर बैठा हूं और सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा हूं.

इसके साथ ही कहा की हमारा देश पूरी दुनिया में अपने महान लोकतंत्र के लिए जाना जाता है और पूरा विश्व भारतीय लोकतंत्र को सम्मान की दृष्टि से देखता है. लेकिन आजकल जिस तरह के हालात बने हुए हैं और खरीद-फरोख्त लोग लालच के जरिए प्रजातंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहें है उसे लेकर मैं गांधी प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठा हूं. मैं सब धर्म को मानता हूं और इसीलिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा हूं की किसी तरह लोकतंत्र बचा रहें और लोकतंत्र मजबूत हो.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details