मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 रुपये किलो आलू-प्याज बेचकर कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

भोपाल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने सोनिया गांधी का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. गोविंद गोयल ने सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 20 रूपए किलो आलू और प्याज बेच कर महंगाई के विरोध के साथ-साथ सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.

Congress leader Govind Goel celebrated Sonia Gandhi's birthday in Bhopal
कांग्रेस नेता गोविंद गोयल

By

Published : Dec 9, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:36 PM IST

भोपाल। वैसे तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों के आंदोलनों और कोरोना के चलते अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया था. सोनिया गांधी ने कांग्रेस जनों से अपील की थी कि वह उनका जन्मदिन ना बनाएं. लेकिन आज राजधानी भोपाल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने सोनिया गांधी का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. गोविंद गोयल ने सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 20 रूपए किलो आलू और प्याज बेच कर महंगाई के विरोध के साथ-साथ सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया.

अनोखे तरीके से मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन

महंगाई के विरोध के साथ सोनिया गांधी का जन्मदिन

मप्र कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब क्रूड आयल का भाव 130 डालर प्रति बैरल था. आज 50 डालर प्रति बैरल से कम है, लेकिन पेट्रोल-डीजल उस समय से डेढ़ गुना महंगा बिक रहा है. गोयल ने कहा कि हम आलू प्याज बेचकर महंगाई के विरोध के साथ-साथ सोनिया गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं.

पेट्रोल डीजल के दाम कम होने से महंगाई होगी खत्म

माडिया से बात करते हुए गोविंद गोयल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आम आदमी के लिए काम करती है. आलू-प्याज बेचकर हम सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं कि आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. कई लोगों की तनख्वाह कम हो गई है, कई लोगों की नौकरी छूट गई है. यदि सरकार पेट्रोल डीजल के दाम कर दे, तो महंगाई अपने आप खत्म हो जाएगी.

उमड़ आई लोगों की भीड़

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने सोनिया गांधी के जन्मदिन मनाने का अनूठा तरीका ढूंढा. जब रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने सस्ता लू प्याज बेचना शुरू किया गया, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का कहना है कि आलू प्याज बहुत महंगा है, सब महंगाई से परेशान हैं, इसलिए वह यहां प्याज और आलू खरीदने आए हैं.

कांग्रेस नेता गोविंद गोयल

पेट्रोल डीजल के दाम भी सस्ता होना चाहिए

सस्ती आलू और प्याज लेने पहुंचे भोपाल के स्थानीय नागरिक ईश्वर ने कहा कि प्याज और आलू बहुत महंगा मिलता है. आलू अभी 50 किलो और प्याज 40 किलो चल रहा है, जिससे उनके बजट पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं भोपाल की ही एक अन्य स्थानीय निवासी शांति देवी ने कहा कि वो महंगाई के काफी परेशान हैं अगरर वो परेशान न होती तो इतनी दूर सस्ती प्याज खरीदने न आती.

Last Updated : Dec 9, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details