बेंगलुरू। मध्यप्रदेश की सियासत में हर दिन नए रंग देखने मिल रहे हैं, बेंगलुरू में ठहरे बागी विधायकों को मनाने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है, विधायकों से संपर्क नहीं होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेसी बेंगलुरू पहुंच गए, लेकिन रमाडा होटल से पांच किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया, उनके साथ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांतिलाल भूरिया, कुनाल चौधरी, तरुण भनोत, आरिफ मसूद, हर्ष यादव के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद हैं, जो विधायकों से मिलने की जिद पर अड़े हैं, लेकिन पुलिस के रोकने पर कांग्रेसी वहीं धरने पर बैठ गए हैं. काफी बहस के बाद पुलिस ने 13 कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
दिग्विजय सिंह के साथ धरने पर बैठ कई कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधायकों से गुप्त रूप से नहीं खुलेआम मिलूंगा. दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा है मैं बेंगलुरु में अपने विधायकों से मिलने आया हूं. कर्नाटक पुलिस हमें मिलने नहीं दे रही है. मैं गांधीवादी हूं, निहत्था हूं. उनकी सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं हूं. मैं गुप्त रूप से नहीं, खुलेआम मिलने आया हूं, लेकिन बीजेपी उन्हें तालाबंद रखना चाहती है और लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है.