मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानें दिग्विजय ने शिवराज को क्यों दी चुनौती...बोले- आओ हो जाएं दो-दो हाथ - आओ दो दो हाथ हो जाएं

विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच अब कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा है कि 'आओ दो-दो हाथ हो जाएं'.

Digvijay Singh challenged Shivraj Singh Chouhan
दिग्विजय की शिवराज को चुनौती

By

Published : May 27, 2023, 11:41 AM IST

भोपाल। एमपी में बीजेपी ने पिछले 18 साल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टारगेट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और सत्ता की राह आसान की, लेकिन इस बार बीजेपी के हमले तेज होने से पहले हमलावर हुए दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को चुनौती दी है कि 'आओ आमने-सामने.. बहस हो जाए... हो जाए दो-दो हाथ." दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर रहा है कि "बीजेपी के राज में एमपी में बाहर के लोगों को पैसा देकर नौकरी दी गई. बीजेपी मेरे 10 साल के कार्यकाल पर मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगाती है, लेकिन बीजेपी अपने 20 साल के घोटालों का लेखा-जोखा क्यों नहीं देती."

दिग्विजय की चुनौती..हो जाएँ दो-दो हाथ:इन दिनों कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ पार्टी के दावेदारों को चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिए चुनौती ना बनने की शपथ दिला रहे दिग्विजय सिंह बीजेपी पर भी उसी रफ्तार से हमलावर हैं. 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टारकैम्पेनर उमा भारती ने दिग्विजय सिंह के दस साल के कार्यकाल को जो निशाना बनाया, उसके बाद शिवराज की तीन पारी तक पार्टी उसी रास्ते पर बढ़ी और हर बार दिग्विजय के दौर का खौफ जनता को दिखाकर बीजेपी ने राह आसान की. लेकिन अब दिग्विजय सिंह पलटवार कर रहे हैं, उन्होने सीएम शिवराज को सीधी चुनौती दी है. ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि "आओ एक दिन आमने-सामने बहस हो जाए... दो-दो हाथ हो जाएं.." दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश की ग्राम जनपद जिला और नगर पंचायतों के साथ नगर पालिका में भी लाखों स्थानीय लोगों को शासकीय सेवाओं में लिया गया था, जनस्वास्थ्य गौ रक्षकों को रोजगार मिला था. उन्होंने ट्वीटर पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बार-बार बीजेपी उनके दस साल के कार्यकाल को लेकर अनर्गल आरोप लगाती है, लेकिन 20 साल का अपना लेखा-जोखा क्यों नहीं देती.

Read More:

दिग्विजय तैयार कर रहे हैं कांग्रेस की जमीन:चुनाव से पहले इन दिनों दिग्विजय सिंह 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस का जड़ से ईलाज करने में जुटे हैं, हारी हुई 65 सीटों के दौरे के साथ वो मध्यप्रदेश के विंध्य, मालवा, निमाड़, बुंदलखंड समेत हर अंचल में कार्यकर्ताओं की सुन रहे हैं और उन्हें चुनाव के पहले एकजुट होकर पार्टी के लिए जुट जाने तैयार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details