भोपाल(पीटीआई भाषा)।कांग्रेस के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता एवं सांसद हैं और उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. दरअसल ये बयान उस वक्त का है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह शनिवार को मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
राहुल गांधी को नहीं मिलनी चाहिए तवज्जो:संवाददाताओं ने जब लक्ष्मण सिंह से पूछा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में बयान देते हैं, तो उनका चेहरा टीवी पर कम दिखाया जाता है, तो इस बात पर सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी एक सांसद हैं, वह (पार्टी के) अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं, इसके अलावा राहुल गांधी कुछ नहीं हैं. आप (मीडिया) लोगों को राहुल गांधी को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए और न ही हमें ऐसा करना चाहिए."