मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया से पहले शिवराज का Twitter प्रोफाइल देखे बीजेपी, हर जनप्रतिनिधि होता है जनसेवक - Shivraj Singh Chauhan

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ट्विटर प्रोफाइल क्या बदला, सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जिस पर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं.

राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Nov 25, 2019, 3:15 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल कर खुद को जन सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है, जिसके बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरु हो गई है. बीजेपी ने तो उनकी नाराजगी की खबरों पर कांग्रेस को दोषी करार दिया है और उन्हें पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण तक दे डाला. इस पर कांग्रेस ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है और इस घटना से उत्साहित होकर बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने न देखे.

सिंधिया के बचाव में उतरी कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव किया है. उन्होंने जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है. इस पर भाजपाई सवाल उठा रहे हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, जबकि हर जनप्रतिनिधि जन सेवक होता है. यदि उन्होंने जनसेवक लिखा है तो कुछ गलत नहीं है.

नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले शिवराज ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला था और लिखा था कॉमन मैन ऑफ मध्यप्रदेश. तब भाजपाइयों ने सवाल क्यों नहीं उठाए. इस तरह के सवाल उठाने वाले भाजपाइयों को पहले शिवराज सिंह की ट्विटर प्रोफाइल देख लेना चाहिए, फिर सवाल उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details