भोपाल। शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उपकर को समाप्त करने की खबरें सामने आ रहीं हैं. सरकार के इस फैसले से पेट्रोल-डीजल की महंगाई से प्रदेश की जनता को थोड़ी बहुत राहत मिलने की उम्मीद है. सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि मामूली राहत देने से कुछ नहीं होगा. ये जनता के धोखा देने जैसा है. इसकी जगह शिवराज सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करनी चाहिए. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा रोजाना बढ़ाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की जाए.तब जाकर जनता को असली राहत मिलेगी.
'एक्साइज ड्यूटी कम हो तब मिलेगी असली राहत'
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिवराज सरकार जनता को भ्रमित कर रही है. जो सेस पर जो सेस लगता है,उसे हटाने से क्या राहत पहुंचेगी? रोज एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता के साथ लूट हो रही है, उस पर रोक कौन लगाएगा ? मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पर दबाव डालना चाहिए कि वह रोज-रोज एक्साइज ड्यूटी लगाकर जनता से बेरहमी से पेश आ रहे हैं, उसे दूर करें.