भोपाल।बीजेपी के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी है. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा नामांकन में त्रुटि पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मामले में रिटर्निंग ऑफिसर फैसला करेंगे. ये उनका निर्णय है.
बेंगलुरु में विधायकों को बंधक नहीं बनाया गया तो आएं भोपालः अजय सिंह - bhopal
कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सिंधिया के नामांकन में त्रुटि पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु में मौजूद विधायकों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
इसके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के बागी विधायकों को बंधक बनाए जाने पर कहा कि अगर बीजेपी दावा करती है कि विधायकों को बंधक नहीं बनाया गया है तो सभी विधायक भोपाल आएं.
बताजा जा रहा है कि सिंधिया के नामांकन फॉर्म को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर का फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधिया ने नॉमिनेशन में आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी नहीं दी है.