भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया है, चौधरी का कहना है कि शिवराज सरकार में अन्नदाता की उपज की खरीदी नहीं की जा रही है, पिछले तीन दिनों से किसान उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर परेशान हैं, सरकार ऐसे संकट में किसानों की फसल नहीं खरीदती है तो किसानों के सम्मान में कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों के हिमायती होने का ढोंग और पाखंड कर किसानों की उपज का दाना-दाना खरीदने का दम भरने वाले शिवराज सिंह की हकीकत ये है, बीते तीन दिनों से अपनी उपज लेकर शासन के बुलावे पर किसान गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन किसानों की उपज की खरीदी नहीं की जा रही है. जिसका प्रमाण सागर के गेहूं खरीदी केंद्र पर उपज लेकर पहुंचे अनेकों किसानों ने बताया है.
पिछले शनिवार तक उनकी उपज की तुलाई की गई, लेकिन सोमवार को शेष तुलाई पोर्टल द्वारा खरीदी स्वीकार नहीं करने और 120 घण्टे बीत जाने के कारण सॉफ्टवेयर में समस्या आने का बहाना बनाकर खरीदी नहीं की जा रही है. जिस कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्रों पर परेशान हो रहे हैं.
सुरेंद्र चौधरी ने किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल सागर जिले के फूड कंट्रोलर राजेंद्र वाइकर से किसानों की उपज की तुलाई और खरीदी प्रारंभ कराने की बात कही. जिस पर फूड कंट्रोलर ने अवगत कराया कि किसानों की समस्या से प्रदेश स्तर तक अवगत करा दिया गया है, लेकिन ये समस्या सागर जिले की नहीं पूरे प्रदेश में आ रही है.
चौधरी का कहना है कि शिवराज सिंह किसानों की उपज का दाना-दाना खरीदने का घोषणा का पालन करना चाहिए. उपज नहीं खरीदने पर सुरेंद्र चौधरी ने किसानों के सम्मान में सड़क पर उतने की चेतावनी दी है.